चंदौली: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव के समीप अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों के खिलाफ एसडीएम सीओ व तहसीलदार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। छापेमारी के बाद अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरो के चालकों द्वारा ट्रैक्टर को चलती हालत में छोड़कर कूद कर फरार हो गए। इसमें तीन ट्रैक्टर बालू लदे सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गए और अभियान में लगे लोग किसी तरह अपनी जान बचाई।

एक ट्रैक्टर पर तहसीलदार का गार्ड सवार होकर थाने जा रहा था उसे भी कुचलने की कोशिश की गई। चालक चलती हालत में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और गार्ड ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। तुरंत पलटी हुए तीनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेते हुए सकलडीहा तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी उसे निकलवाने की कोशिश में जुट गए।
(विनय तिवारी चंदौली)