गार्डनिंग करना अगर आपको भी है लुभाता तो इन जगहों पर जरुर जाना

घूमना पसंद घूमाना किसे नहीं पसंद होता है कोई हिल स्टेशन पर घूमाना पसंद करता है तो किसी को ऐतिहासिक घूमाना अच्छा लगता है कोई पहाड़ों, झील और झरनों की वादियों में खो जाना पसंद करते है तो कोई समुंद्र के किनारे बीच पर. सभी की पसंद अलग अलग होती है और कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें फूलों के बीच बगीचों में रहना पसंद होता है.

तो आज हम आपको घूमाना के कुछ ऐसे बगीचों के बारे में बताएगें जो बेहद खूबसूरत हैं और जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते है

कर्स्टनबॉश बॉटनिकल गार्डन  (Kirstenbosch Botanical Garden)

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में बना यह गार्डन घूमने के लिए बैस्ट है। यहां पर 22 हजार से भी ज्यादा पौधे लगाएं गए हैं।

मास्टर ऑफ़ नेट गार्डन (master of nets garden)

चीन के सुजोह में बना द मास्टर्स ऑफ नेट्स गार्डन बहुत खूबसूरत है। इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

बुचैचर उद्यान (Butchart garden)

ब्रिटिश कोलंबिया के वैक्सूवर आइसलैंड में बना बुचार्ट गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। 55 एकड के एरिया में फैला यह गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। इसमे लगभग 700 तरह के अलग-अलग पौधे और फूल लगे हैं। इनके खिलने का समय मार्च से अक्टूबर है।

केनरुकिन उद्यान (Kenrokuen Garden)

जापान में स्थित केनरोकू-एन-गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर बसंत के  मौसम में चेरा ब्लासम देखने का मजा ही अलग है।

LIVE TV