घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर जाइए दुधवा पार्क, लोग करवा रहे ऑनलाइन बुकिंग

रिपोर्टर – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा के तराई में स्थित विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र शुरू होते ही सैलानियों में जहां खुशी की लहर दौड़ गयी ।दुधवा खुलने से पहले से सैलानियों ने दुधवा के जंगलों में जाकर खुले में विचरण कर रहें वन्यजीवों को देखने के लिये आनलाइन बुकिग करवा ली थी और अब भारी संख्या में सैलानी दुधवा में आना शुरू हो गये हैं ।

जिसमें सैलानी दुधवा की शान कहें जाने वाले बंगाल टाइगर को देखने के लिये देश विदेश से सैलानी आते हैं ।लेकिन इधर सैलानी और वन्यजीव प्रेमियों की खुशी उस समय दोगुनी हो गयी जब उनको पता चला की दुधवा के जंगलों में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है ।

दरअसल बीते दिन कुछ सैलानी दुधवा की रेंज किशन पुर में गये हुए थे कि अचानक उनके सामने झाड़ियों से निकलकर एक बाघिन आ गयी और उसके साथ साथ उसके पांच शावक भी सामने आ गये जिसको देखकर सैलानी की खुशी का ठिकाना न रहा ।

बाघिन अपने शावको के साथ काफी देर तक वहां मौजूद रही सैलानियों ने जहां उसके दीदार किये वहीं उसकी फोटो और वीडियों भी बनाई । बंगाल टाइगर को पांच शावको के साथ दिखने पर लोगों में खुशी दिखाई दी वही इस बात की जानकारी होते ही वन्यजीव प्रमियों में भी काफी खुशी दिखाई देने लगी है ।

इस दिन से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, 88 हजार युवाओं ने कराया रजिस्टेशन

फिलहाल बाघों के कुनबे के बढ़ने की खबर सुनकर पार्क प्रशासन भी काफी खुश है और वह उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र उस रास्ते को भी बंद कर दिया है जिस रास्ते पर बाघिन दिखाई दी थी पर रास्ते को बंद करने की इस खबर से सैलानी नाखुश दिखाई दे रहें हैं ।

LIVE TV