घरवाले हुए खिलाफ, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान

रिपोर्ट – शेषधर तिवारी

कौशांबी: जिले के कोखराज़ थाना क्षेत्र के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर फिर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव की रहने वाली आरती देवी पुत्री स्वा0बलवंत(गौतम) उम्र 16 और प्रमेश कुमार पुत्र किशोरी लाल (पासी)उम्र19 के बीच काफी समय से प्रेम चल रहा था समय के साथ प्रेम बढ़ता गया।

जब दोनों के घर वालो को इसकी जानकारी हुई तो दोनों पर बंदिशे लगा दी गयी। इस पर प्रेमी युगल बगावत की राह पर चल पड़े और तीन दिन पहले घर से चुपचाप निकल गए।

रात में दोनों प्रेमी युगल शुजातपुर रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में पड़े थे। स्टेशन कर्मियों ने रात में पूछताछ की तो बताया कि हमे कानपुर जाना है। ट्रेन छूट गई है सुबह पैसेंजर ट्रेन से हम कानपुर जायेगे|

पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया को दबोच किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़!

रात करीब चार से साढ़े चार के बीच शुजातपुर स्टेशन की पश्चिमी केबिन के सामने कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेन के नीचे दोनो प्रेमी युगल ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए अपने सर पटरी पर रख दिये जिससे दोनों के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने लोकल पुलिस और जी.आर.पी को दी घटना की जानकारी होते ही सीओ सिराथू रामबीर सिंह और सहजादपुर चौकी प्रभारी सूबेदार बिन्द मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

घटना होम सिग्नल के अंदर की थी । मामला जी आर पी का होने के कारण पुलिस टीम वापस चली गई । जी आर पी पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LIVE TV