घटना के बाद पूरी तरह से नाटक कर रही कांग्रेसः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
प्रियंका गांधी के सोनभद्र जाने से रोकने पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रियंका गांधी को जहां जाना चाहिए वहां जाने भी दिया गया है, जहां जाना चाहेंगी वहां जाएंगी भी, कोई रोक नही है लेकिन जिन गरीबों की हत्याएं हुई हैं उन हत्याओं के मुख्य अभियुक्त सहित लगभग सभी प्रमुख लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच भी हो रही है। कांग्रेस अभी घटना के बाद पूरी तरह से नाटक कर रही है।
आजम खान के बयान पर कि यह गलती हुआ कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उनको का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की तो माफियागिरी करेगा, जमीन कब्ज़ा करेगा, मकान कब्ज़ा करेगा, किसी की हत्या करेगा, किन्ही अन्य प्रकार का अपराध करेगा तो उसके प्रति कानून संबद्ध कार्यवाही वो होती है। आज़म खान जी इस समय बौखलाए हैं उनका अपराध उजागर होगा।
मायावती द्वारा बोले जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, जो लोग पहले नेतागिरी नहीं करते थे उनके संपत्ति की जांच हो जाए और जो भाजपाई नेता बन गए हैं उनके संपत्ति की जांच कर दी जाए के जवाब में हमलावर होते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि उनके भाई के खिलाफ कार्यवाही हुई है।
Morning Live – प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन…
इसलिए बौखलाई हुई है और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार न जाति देख करके न धर्म देख करके न अगड़ा – पिछड़ा – दलित देख करके जो अपराध करेगा, जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। गोण्डा के नवाबगंज में विश्नोहरपुर गांव में बने क्रीडा स्थल का उद्घाटन करने के साथ ही प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम केशव मौर्या नवाबगंज के नगर पालिका में पार्टी पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की भी।