
लखनऊ : राजधानी में तेल चोरी करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और घटतौली की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। वहीं पर आठ पेट्रोल पंपों पर दस-दस हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : जीएसटी ने ‘एक देश, एक कर’ के सपने को पूरा किया : जेटली
एडीएम आपूर्ति आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक राजधानी में कुल 202 पंपों की जांच की गई थी। इनमें से 51 में गड़बड़ी मिली थी। एसटीएफ ने नौ पंपों के खिलाफ पहले ही रिपोर्ट करा दी थी। आठ में घटतौली मिली थी, जिसकी जांच बाट-माप विभाग को दी गई थी। पांच की जांच खुद पेट्रोल कंपनियों ने की थी, इसकी जांच लंबित है। शेष 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। एडीएम आपूर्ति के मुताबिक जिन पंपों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है उन सबके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ISIS की टॉप रेक्रुटर ‘वाइट विडो’ का रो-रो कर बुरा हाल, घर लौटने को बेताब
इनके खिलाफ हुई एफआइआर :
आरके बीके एचएएल, अलीगंज सर्विस स्टेशन, साहनी फ्यूल सेंटर गोमतीनगर, एड्हाक श्री फिलिंग स्टेशन गोमतीनगर, गोयल आटोमोबाइल फैजाबाद रोड, सचान फिलिंग स्टेशन मुंशी पुलिया, सुपर सर्विस स्टेशन, चांदन फिलिंग स्टेशन, मलिहाबाद सर्विस स्टेशन, हमारा पंप गोपरामाऊ मलिहाबाद, पंचजन्य सेंटर फिलिंग सेंटर मोहनलालगंज, मान फिलिंग सेंटर सिसेंडी मोहनलालगंज, आशा सर्विस स्टेशन गौरा मोहनलालगंज, गणोश दास रामगोपाल चारबाग, मॉ वैष्णो फिलिंग स्टेशन आशियाना, विनायक फिलिंग स्टेशन, अनुराग आटोमोबाइल पीजीआई रोड, पायनियर सर्विस स्टेशन विधानसभा, अग्रवाल ब्रदर्स जियामाऊ, प्रकाश आटोमोबाइल अशोक मार्ग, फ्यूल वन एमजी मार्ग हाथी मार्ग, रंजन सर्विस स्टेशन एमजी मार्ग, कलावती फिलिंग स्टेशन अहिमामाऊ, रिपब्लिक सर्विस स्टेशन, प्रथम फिलिंग स्टेशन, शहीद हरि सिंह फिलिंग स्टेशन कुम्हरांवा, शिवानी यादव केएसके अस्ती बीकेटी, एसएस फिलिंग स्टेशन रोड आईआई रोड व साई आटो।