ग्रेटर नोएडा में दो मासूम बच्चों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना, जांच में जुटी पुलिस

REPORT-LALIT PANDIT/NOIDA

ग्रेटर नोएडा में दो मासूम बच्चों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में 2 मासूम बच्चियों को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप करने की घटना सामने प्रकाश में आई हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जहां हम-सब  मुख्यमंत्री द्वारा चलायी गई  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की बात करते हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा में बेटी कितनी सुरक्षित हैं. आप देख सकते हैं कि मासूम बच्चियों से अलग-अलग जगह व्यक्ति ने बच्चियों से रेप का प्रयास किया।

मासूम के साथ दुष्कर्म

दोनों मासूम बच्ची आंगन में खेल रही थी। दोनों आरोपी बच्चियों को बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

बिहार के बोधगया में आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही, करोड़ों की बेनामी संपत्ति जब्त

आपको बता दे आरोपी सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा है जीने अपने पड़ोस में रहने वाली बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर लिखी और आरोपी को अरेस्ट कर आरोपी के खिलाफ कारवाही कर रहे है.

पीड़ित बच्ची के माँ बाप कहना है आरोपी दो घर छोड़ पड़ोस में रहता है, आरोपी ने बच्ची को अपने घर बुलाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस महिला कर्मी से जाँच करवाई जिसके सबूतो के सच पाए जाने की संभावना पायी गयी।

LIVE TV