
Report – Ravi Pandey / Sonbhadra
मामला दुद्धी कोतवाली इलाके के दुद्धी कस्बे में आज देर शाम का है जब अचानक सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी , जिसके बाद वहां मौजूद एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने पीटना शुरू कर दिया।
जब तक आसपास के लोग मामला समझते भीड़ ने दरोगा और सिपाहियों को मारपीट कर गम्भीर हालत में कर दिया। भरे बाजार में पुलिस को पिटता देख भीड़ भी भौचक्क रह गयी। बाजार में पुलिस कर्मियों को पीटते देख कस्बा में अफरा तफरी मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मियों और पिटाई करने वाले ग्रामीणों को कब्जे में लेकर कोतवाली में पूछताछ के लिए ले गई।
सोनभद्र में विंढमगंज थाना इलाके के जोरुखाड़ गांव से कुछ दिनों पूर्व एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा विंढमगंज थाने में दर्ज कराया गया था।
आज वह लड़की पुलिस को बरामद हुई , जिसके बाद विंढमगंज थाने के एक दरोगा रविन्द्र भारती और कांस्टेबल अनिल सोनकर व एक महिला कांस्टेबल लड़की को लेकर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लाये।
विधायक और हज अध्यक्ष मे जमकर नोकझोक, जानें क्या थी वजह
इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष दुद्धी कस्बे के टीसीडी ग्राउंड में पुलिस पर इंतजार करने लगे।
देर शाम को लड़की का मेडिकल कराने के बाद वापस लौटे पुलिस के साथ लड़की को ना पाकर पुलिसकर्मीयो पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और दौड़ा- दौड़ा कर बुरी तरह उनकी पिटाई कर दिया।