गौतमबुद्धनगर मेंधारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ी, यूपी में संक्रमितों का संख्या हुई 289

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के बाद से ही लोगों के संक्रमित होने की खबरे तेजी से आ रही हैं और संक्रमण का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. रविवार सुबह से अब तक प्रदेश में 36 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 289 हो गई है.

 

 

धारा 144

नोएडा में तीन नए मामले

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले प्रकाश में आए हैं। यह तीनों ही मामले नोएडा के हैं। जेएन मेडिकल कॉलेज में अब तक 833 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 57 पॉजिटिव पाए गए हैं।

गौतमबुद्धनगर में 30 अप्रैल तक धारा 144

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले में धारा 144 की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसे पांच अप्रैल तक के लिए ही लागू किया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए धारा 144 को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

LIVE TV