गोल्फ : इंडियन ओपन में दिखेगा युवाओं का जलवा

गोल्फनई दिल्ली। अगले महीने से शुरू होने वाले देश के सबसे इलीट गोल्फ टूर्नामेंट-इंडियन ओपन में यूरोप और एशिया के कई युवा खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें रहेंगी। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर्स कोर्स पर 9-12 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में छोटी उम्र में गोल्फ की दुनिया में सभी को हैरान करने वाले खिलाड़ी अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।

इंडियन ओपन में भारत के 19 वर्षीय शुभांकर शर्मा, 23 वर्षीय एस.चिक्कारंगप्पा और 24 वर्षीय खलिन जोशी भी इन प्रतिभाशाली युवाओं में शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर सभी की नजरें होंगी वो हैं थाईलैंड के पचारा खोंगवाटमाई और आस्ट्रेलिया के टोड सिनोट। पचारा सिर्फ 18 साल के हैं। वहीं सिनोट की उम्र 24 साल है।

पचारा ने चार साल पहले एडीटी खिताब जीत कर इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकार्ड अपने नाम किया था। उन्होंने बीएनआई इंडोनेशिया में भी जीत हासिल की थी। साथ ही बीते साल वह तीन टूर्नामेंट में शीर्ष पांच में रहे थे। इस साल हुए सिंगापुर ओपन और आईएसपीएस हांडा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे।

उनके हमवतन जैज जानेवाटनाउंड भी अपने बीते प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बशुंधरा बांग्लादेश ओपन का खिताब जीत इंडियन ओपन में के सभी खिलाड़ियों को आगाह किया है।

यूरोप से माटेओ मानासेरो, पुर्तगाल से रिकाडरे गाऊवेई, पाउल डुन्ने पर भी सबकी नजरें होंगी।

LIVE TV