सोते रह गए योगी और मोदी, भाजपा के गांधी ने मार लिया मैदान, दिखाया दम, दे डाली चुनौती
लखनऊ। गोरखपुर हादसे को लेकर एक तरफ जहां भाजपा सरकार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चारों ओर आलोचना हो रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के ही एक सांसद ने बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सुल्तानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में जिला अस्पताल में आधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र खोलने के लिए अपनी सासंद निधि से पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
गोरखपुर हादसे में हुई बच्चों की मौत पर बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मैं इस हादसे से काफी आहत हूं और इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की ही जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को यह भी कदम उठाने चाहिए कि आगे से ऐसे हादसे न हों।
वरुण ने बताया कि सुल्तानपुर का सांसद होने के नाते मैंने अपने क्षेत्र के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और उसमें बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है। यही नहीं वरुण गांधी ने यह भी कहा कि वे इसके अलावा भी चंदे और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के जरिए अस्पताल के लिए अतिरिक्त धनराशि भी जुटाने का काम करेंगे।
अभी-अभी : इस फैसले से विपक्षियों समेत बढ़ी पीएम मोदी की हार्टबीट, 2018 में ही होगा…
वरूण गांधी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि सुल्तानपुर जिले के इस बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए विशेष रूप से वायु और जल जनित रोगों के इलाज के लिए खास प्रबंध होंगे। वहीं विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी स्थापित की जाएंगी।
इस महिला से ज्यादा गंदी और दर्दनाक मौत किसी को न मिली होगी!
सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय में बनने वाले बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए 100 बिस्तरों वाले कक्ष का निर्माण होगा। इस बात को लेकर बीजेपी सांसद ने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि इस केंद्र में एक सस्ता जन औषाधालय स्थापित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय टीकाकरण के संचालन की भी पूरी व्यवस्था होगी।