गोरखपुर से मुंबई व जम्मूतवी के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से मुंबईलखनऊ। दुर्गापूजा और दशहरे के त्योहार के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर से मुंबई तक जाने वाली गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और गोरखपुर से जम्मू तक जाने वाली जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आठ फेरों में चलाई जाएगी।

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से दो जोड़ी पूजा स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी एवं गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ ट्रिप में चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5, 12, 19 एवं 26 नवंबर को 8.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ (उत्तर रेलवे), कानपुर सेंट्रल, झांसी, हबीबगंज, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल तथा कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए 12.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार 2598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रत्येक रविवार 9, 16, 23, 30 अक्टूबर और 6,13, 20 एवं 27 नवम्बर को 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, हबीबगंज, झांसी, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) गोंडा, बस्ती तथा खलीलाबाद होते हुए गोरखपुर 18.45 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित थ्री टियर के तीन, वातानुकूलित टू टियर का एक तथा एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

उन्होंने बताया कि 5029 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार 11, 18, 25 अक्टूबर और 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को 20.55 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोंडा, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना एवं पठानकोट स्टेशनों पर रुकते हुए जम्मूतवी 22.50 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार 5030 जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 24 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को 4.10 बजे प्रस्थान कर पठानकोट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.25 बजे, गोंडा से 3.45 बजे, बस्ती से 5 बजे छूटकर गोरखपुर 6.45 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित थ्री टियर के तीन, वातानुकूलित टू टियर का एक तथा एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

LIVE TV