गोरखपुर में आज किसानों के हित की बात करेंगे PM मोदी, कुंभ में भी करेंगे स्नान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर से देशभर के किसानों को साधेंगे। उनके यहां 11 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है।

यहां से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में भेजेंगे। इसके बाद पीएम का तीर्थनगरी प्रयागराज जाने का भी कार्यक्रम है। जहां वे संगम में डुबकी भी लगाएंगे।

गोरखपुर में आज किसानों के हित की बात करेंगे PM मोदी

यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी गोरखपुर के खाद कारखाना मैदान पर किसान रैली को संबोधित करेंगे।

इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के इंतजाम कड़े हैं। मंच और उसके आसपास की सुरक्षा एसपीजी के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जिम्मे है।

भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय (23, 24 फरवरी) अधिवेशन का समापन रविवार को होगा।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। वे सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री खाद कारखाना मैदान जाएंगे। भाजपा की क्षेत्रीय इकाई का दावा है कि आजमगढ़, बस्ती और गोरखपुर मंडल के 10 जिलों से करीब तीन लाख से ज्यादा लोग रैली में आएंगे। बड़ी संख्या में किसान भी आएंगे।

अंग्रेजों के शासन में बनाया गया ये गोलघर है बेहद अनोखा, जिसके बारे में जान आपके उड़ जायेंगे होश…

प्रधानमंत्री रविवार को गोरखपुर में नौ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

एम्स के आयुष विंग, पिपराइच चीनी मिल और बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल का लोकार्पण होगा।

रेलवे की बाल्मीकि नगर विद्युतीकरण योजना और इलेक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है। प्रधानमंत्री जंगल कौड़िया से कालेसर बाईपास का लोकार्पण भी कर सकते हैं।

LIVE TV