गोरखपुर एसएसपी पर भारी पड़ा सपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष का बेटा

गोरखपुर। गोरखपुर एसएसपी अनंत देव त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के पुत्र गौरव यादव की कैंट थाने में की गयी पिटाई के मामले में एसएसपी से नाराज मुख्‍यमंत्री ने यह कार्रवाई की है। गोपाल यादव हत्या के मामले में सजायाफ्ता हैं और गोरखपुर जेल में बन्द हैं।

गोरखपुर एसएसपी

गोरखपुर एसएसपी पर एक्शन

शहर में एक जमीन को लेकर गोपाल का अपने भाई से विवाद चल रहा है। सोमवार की रात में इसी जमीन पर कब्जे को लेकर गोपाल के बेटों और उनके भाई के बेटों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से फायरिंग की गई। गोपाल के पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से उनके भाई के दो पुत्र घायल हो गए। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

इसी मामले में पुलिस ने गोपाल के बेटों और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की। आरोप है कि पुलिस के छापे से क्रुद्ध होकर गौरव यादव अपने साथियों को लेकर कैंट थाने में चले गए और पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने लगे। इन लोगों ने पुलिसवालों को उन्हें पकड़ने की चुनौती भी दे डाली।

इससे नाराज तीन चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाहियों ने गौरव को पकड़ कर पीट दिया। घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। दबाव बढऩे पर शासन के निर्देश पर एसएसपी अनंतदेव ने रात में तीन चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलम्बित कर दिया।

हालांकि सपाई इतने भर से मानने को तैयार नहीं हुए। गोरखपुर का यह बवाल लखनऊ तक पहुंच गया। आखिर इस मामले में सीएम खुद एक्शन में आए गए और गोरखपुर एसएसपी को जिले से हटा दिया गया। इस मामले में मेडिकल कालेज के तीन डाक्टरों की टीम गठित की गई है, जो गौरव का मेडिकल परीक्षण करके रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

LIVE TV