गेम्स के शैकीन के लिए खुशखबरी, लांच हुआ Google Stadia Cloud गेमिंग सर्विस

गूगल ने सेन फ्रेंसिस्को में Google Stadia Cloud गेमिंग सर्विस को लांच किया है। इसी क्रम में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, यह प्लेटफॉर्म सभी के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स हर डिवाइस पर गेम्स को स्ट्रीम कर सकेंगे। Stadia सर्विस में गेम्स को क्लाउड के जरिए Google क्रोम ब्राउजर, क्रोमकास्ट और पिक्सल डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकेगा।

आपको बता दें, फिलहाल इस सर्विस को अमेरिका, कनाडा, यूके और यूरोप में लॉन्च किया गया है। गूगल ने इस गेमिंग सेवा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर टीज किया था। Google ने हाल के महीनों में इस सेवा को प्रोजेक्ट स्ट्रीम के नाम से टेस्ट किया है। इस सर्विस के लिए Assassin’s Creed Odyssey नाम के गेम को सबसे पहले और केवल इसे ही टेस्ट किया गया है।

इतना ही नहीं इस सर्विस को Google डिवाइस के जरिए पब्लिकली टेस्ट किया गया। इसकी टेस्टिंग इस साल जनवरी में समाप्त हुई है। इस क्लाउड स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए यू-ट्यूब का इस्तेमाल करके गेम के क्लिप्स तैयार किए जा सकते हैं।

हालांकि, Google ने साफ किया है कि इस सर्विस को केवल एक ही गेम के लिए नहीं लाया गया है। इस सर्विस को लॉन्च करते समय Google ने एक नए फीचर को भी डेमोन्स्ट्रेट किया जिसमें यूजर्स गेम क्लिप को यू-ट्यूब क्रिएटर के जरिए प्ले नाउ पर टैप करके या क्लिक करके स्ट्रीम कर सकेंगे। इस सर्विस को सभी लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और स्मार्टफोन्स के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।

लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में होगी पेशी

इसके साथ ही गूगल ने Stadia Controller भी इसके साथ लॉन्च किया है। इस कंट्रोलर का लुक और डिजाइन Xbox और सोनी PS4 कंट्रोलर की तरह ही है। इस सेवा के जरिए आप अपने ऑनलाइन गेम प्ले को ऑनलाइन वाई-फाई या इंटरनेट कनेक्शन के जरिए क्लाउड में स्टोर कर सकेंगे। इसके बाद इस गेम प्ले को किसी अन्य डिवाइस में भी एक्सेस कर सकेंगे।

LIVE TV