गूगल मैप ने बनाया उल्लू, दिखाया गड्ढे का रास्ता

गूगल बाबा, जो इस युग में सबके करता-धरता हैं. जिनसे कभी-भी किसी भी मदद की गुहार लगाओ, वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. अब चाहे वह खाना बनाने के बारे में पूछना हो, किसी जगह के बारे में जानना हो, किसी व्यक्ति के बारे में जानना हो, रास्ते के बारे में पूछना हो, या और कुछ भी. लेकिन क्या कभी किसी ने यह सोचा था कि उनका गूगल मैप एक दिन उन्हें ऐसा भी रास्ता बताएगा. आपको बताते हैं ऐसी ही एक घटना के बारे में जो कोलोराडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की है. जहां गूगल मैप ने भरोसा तोड़ दिया.

100 गाड़ी वाले गूगल मैप के भरोसे एयरपोर्ट जा रहे थे. लेकिन गूगल मैप ने इन्हें एयरपोर्ट की जगह कीचड़ वाले गड्ढे में पहुंचा दिया. रिपोर्ट की मुताबिक, कोलोराडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क Pena Boulevard  पर एक सड़क हादसा हो गया था. इसी कारण ट्रैफिक धीमा हो गया था. ऐसे में गूगल ने ड्राइवर्स को एक शॉर्टकट रास्ता बताया और वो उसी रास्ते पर चल दिए. इसके बाद लगभग 100 गाड़ियां कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क में फंस गईं. यहां दो दिन पहले बारिश हुई थी जिससे शॉर्टकट का कुछ रास्ता कच्चा था. ऐसे में यहां कीचड़ जमा हो गया था.

Video :- MP-CG LIVE : जगदलपुर में यातायात जागरूकता अभियान…

रिपोर्ट के अनुसार, जो दो गाड़ियां सबसे आगे चल रही थी वो बुरी तरह से कीचड़ में फंस गई थीं. इसके कारण पीछे लगभग 100 गाड़ियों की एक लंबी कतार लग गई. सबसे खात बात कि ये एक सिंगल लेन वाली सड़क थी. ऐसे में यहां से यू-टर्न लेना भी संभव नहीं था. ऐसे में गूगल को बयान जारी करना पड़ा. बयान में गूगल की तरफ से कहा गया “ हम ड्राइविंग रूट बताने के लिए सड़क की साइज से लेकर दूरी का संभव ख्याल रखते हैं. हम हमेशा कोशिश करते हैं कि अपने यूजर को सबसे अच्छा रास्ता बताएं, लेकिन कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं जैसे मौसम. हम सभी ड्राइवर्स से अनुरोध करते हैं कि वो स्थानीय नियम कानूम का पालन करें, सर्तक और सचेत रहें. ड्राइव करते वक्त सही निर्णय लें ”.

LIVE TV