गूगल को चुकाने पड़ेगे 551 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

गूगल अपने अखबारों व समाचार वेबसाइट्स की खबरों के साथ विज्ञापन जरिए लाखों करोड़ रुपये कमा रहा है. लेकिन गूगल को अब फ्रांस के 121 अखबारों को 551 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

फ्रांस के नए कानून के तहत उसने पिछले माह फ्रांस के अखबारों के संगठन एपीआईजी अलायंस के साथ तीन वर्ष के लिए इसका समझौता किया था, लेकिन कितनी रकम चुकाएगा है, यह अब सामने आया है। दरअसल बात कि यह पैसा उसे खबरों के छोटे स्वरूप को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने के लिए चुकाना होगा।

पहले तो गूगल इसके लिए तैयार नहीं था। लेकिन 2014 में स्पेन के समाचार संगठनों को भी इसी प्रकार रकम चुकाने के लिए वहां कानून बनाया गया था। इस पर गूगल ने स्पेन में अपना ‘गूगल न्यूज’ सेक्शन ही बंद कर दिया ताकि कमाई में हिस्सा न देना पड़े। इस बार गूगल सर्च परिणामों में फ्रांसिसी समाचार संस्थानों का कंटेंट हटाने की तैयारी थी।

फ्रांस के प्रतिस्पर्धा आयोग ने उसे चेतावनी दी। आखिर सरकार के सख्त रुख के आगे गूगल झुका। समझौते के साथ समाचार संस्थानों से मिले कंटेंट के अनुसार उनकी हिस्सेदारी तय होगी।


विशेषज्ञों के मानें तो, समझौते से डिजिटल कॉपीराइट के भुगतान की नई राह खुलेगी। फ्रांस विश्व के लिए मॉडल बन सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी इसी प्रकार कानून बनाने की राह पर है। लेकिन गूगल इसका कड़ा विरोध कर रहा है, रोजाना नई धमकियां दे रहा है। अगले दो-तीन वर्षों में दर्जनों नए यूरोपीय देश भी फ्रांस जैसा कानून बना लेंगे। 

LIVE TV