गुलदार के मुंह से छोटे भाई को बचाने वाली राखी को किया गया सम्मानित…

राकेश पंत

कोटद्वार

पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक  देवकुंडाई गांव की 11 वर्षीय बच्ची राखी ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए अपने मासूम भाई को गुलदार के मुंह से छुड़ा लाई। गुलदार और मासूम राखी में काफी देर तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष चला।

 

 

राखी का मासूम भाई तो छूट गया  लेकिन गुलदार ने राखी पर हमला कर दिया जिसमें राखी ने अपने बचाव में गुलदार पर प्रहार किए जिससे गुलदार भाग गया, गुलदार से संघर्ष में राखी बुरी तरह घायल हो गई। आज अपना इलाज कराने के बाद राखी कोटद्वार पँहुची जिसमे कोंग्रेस सेवा दल ने राखी के पराक्रम से प्रभावित होकर राखी को सम्मानित किया और साथ इक्कीस हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की।

 

लाइव टूडे के अभियान का लोगों पर हुआ असर! दिखाई जागरुकता

 

इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जसवीर राणा ने  कहा कि जिस प्रकार से जंगली जानवर लगातार  लोगों पर हमला कर घायल कर रहे।  सरकार को आम जनमानस की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ।

वहीं राज्य में लचर चिकित्सा व्यवस्था पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलदार के हमले में घायल हुई राखी को समुचित चिकित्सा न मिलने के कारण हाई सेंटर रेफर करना पड़ा।   केंद्र सरकार से मांग बहादुर राखी को वीरता पुरस्कार दिया जाए

LIVE TV