
नई दिल्ली। एक तरफ देश अपने बेटे कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए दुआ कर कर रहा है और सरकार उसे सलामत लाने की रणनीति में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एक बार फिर बयान दिया है। अपने पिता की शहादत पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आई लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट गुरमेहर का कहना है कि मैं ‘आपके शहीद’ की बेटी नहीं हूं।
गुरमेहर कौर ने तोड़ी चुप्पी
दिल्ली के रामजस कॉलेज विवाद के दौरान ABVP को चैलेंज कर चर्चा में आईं गुरमेहर कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ब्लॉग में गुरमेहर ने कहा है कि मैं मैं ‘आपके शहीद’ की बेटी नहीं हूं।
गुरमेहर ने ब्लॉग लिख कर अपनी बात रखी है। गुरमेहर ने ‘आई एम’ शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में कहा, ‘मेरे पिता शहीद हैं और मैं उनकी बेटी हूं। लेकिन मैं आपके शहीद की बेटी नहीं हूं।’
गुरमेहर ने कहा कि ‘हू एम आई?’ एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब मैं कुछ हफ्ते पहले तक बिना किसी संकोच या चिंता के दे सकती थी। लेकिन अब मैं पक्के तौर पर ऐसा नहीं कह सकती। आपने टेलीविजन स्क्रीन पर अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए, भौंहे चढ़ाए हुए और मोबाइल फोन के कैमरे पर टिकी आंखों वाली जिस लड़की को देखा होगा, वह निश्चित तौर पर मुझ जैसी दिखती होगी। उसके चेहरे पर चमकने वाली विचारों की उत्तेजना में निश्चित तौर पर मेरी झलक होगी। वह उग्र दिखती है, मैं उससे भी सहमत हूं। लेकिन ‘ब्रेकिंग न्यूज़ की हेडलाइन्स’ एक दूसरी ही कहानी सुनाती है। मैं वो हेडलाइन्स नहीं हूं।’
गौरतलब है कि फरवरी में रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प के दौरान गुरमेहर कौर रातों रात चर्चा में आई थी। गुरमेहर ने युद्ध और हिंसा के खिलाफ वीडियो जारी कर आवाज उठाई थी। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था।