गुरमीत का पूरा ध्यान बॉलीवुड पर लेकिन…

गुरमीत चौधरीनई दिल्ली| गुरमीत चौधरी आगामी फिल्म ‘वजह तुम हो’ में एक बोल्ड अवतार में नजर आएंगे। उनका कहना है कि फिलहाल वह बॉलीवुड पर ध्यान दे रहे हैं। पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ के किरदार से लोकप्रिय हुए गुरमीत बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ‘पुनर्विवाह’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं।

गुरमीत चौधरी  का रियलिटी शो

गुरमीत ने कहा, “मैं अपनी पूरी ऊर्जा को बॉलीवुड में लगा रहा हूं। साथ ही मैं रियलिटी शो भी करना चाहता हूं, क्योंकि वे मजेदार होते हैं।”

विशाल पांड्या निर्देशित ‘वजह तुम हो’ में सना खान, शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल भी हैं।

फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV