रिसॉर्ट में छिपाए गए कांग्रेस विधायकों तक पहुंची आयकर टीम

गुजरात कांग्रेसनई दिल्ली। भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाकर कांग्रेस ने ‘डर’ के चलते बेंगलुरु के जिस रिसॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायक छुपाए गए थे, वहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। इसके साथ ही कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर भी आईटी की रेड पड़ी है।

गुजरात कांग्रेस पर नई आफत!

बेंगलुरु के इगलटन रिसॉर्ट में कांग्रेस के 42 विधायक रुके हुए हैं। इसी रिसॉर्ट पर आईटी की रेड पड़ी है। बेंगलुरु का इगलटन रिसॉर्ट कांग्रेस के एक विधायक का है। यहां पर कांग्रेस के विधायक पिछले कई दिनों से ठहरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : चीनी राष्ट्रपति ने भरी हुंकार, चीनी सेना के पास है ऐसा ‘हथियार’ कि एक बार में ही ढेर हो जाएंगे…

इसके साथ ही कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के सदाशिवनगर में कनकपुरा के उनके आवास पर भी आईटी की रेड पड़ी है। डीके शिवकुमार ही रिसॉर्ट में रुके गुजरात कांग्रेस के विधायकों के रहने खाने और घूमने फिरने का इंतजाम देख रहे हैं।

छापे की कार्रवाई सुबह 7 बजे से ही जारी है।

LIVE TV