गिरफ्तार हो सकती हैं लालू की बेटी मीसा, ED के हाथ लगे पुख्ता सबूत
बिहार। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापेमारी के एक दिन बाद शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार से जुड़ी तीन संपत्तियों पर छापे मारे। इसके साथ ही ईडी अधिकारियों ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। खबरों की मानें तो ईडी के पास मीसा और शैलेश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुख्ता सबूत हैं।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी के टाइम ही थाने में सोते मिले दारोगा
ईडी अधिकारियों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिजवासन स्थित मिशैल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर और इसके निदेशकों शैलेश कुमार और मीसा भारती के सैनिक फॉर्म और घिटोरनी स्थित फॉर्म हाउस पर छापेमारी की गई। इस दौरान तलाशी में मिले मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। ईडी के मुताबिक, मीसा और शैलेश से इतनी लंबी पूछताछ इन्हीं दस्तावेजों और इस कंपनी से उनके संबंधों को लेकर की गई।
यह भी पढ़ें: आजादी के 70 साल बाद हाईकोर्ट ने दिया राष्ट्रगीत की भाषा पता लगाने का आदेश
बताया जा रहा है कि इस जांच का संबंध दो भाइयों वीरेंद्र जैन और सुरेंद्र जैन से जुड़ा है। इससे पहले गंभीर धोखाधड़ी से जुड़े मामले को जांच करने वाली संस्था एसएफआईओ ने जैन बंधुओं और अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। इसी के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून, 2002 (PMLA) के तहत मामले की जांच शुरू की थी।