गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर पिटाई के 2 वीडियो हो रहे वायरल, पुलिस पर उठे सवाल !

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में मारपीट की घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं | एक वीडियो में एक युवक दूसरे युवक के साथ जमकर गाली गलौज करते, और जाति सूचक शब्द कहते हुए नज़र आ रहा है | जबकि दूसरे वीडियो में गाली गलौज करने वाले युवक की महिला पिटाई करती नज़र आ रही है |

दोनों वीडियो एक ही घटना के हैं और ये वीडियो बुलंदशहर की खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा चौराहे के पास के बताए जा रहे हैं |

बुलंदशहर पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि वीडियो तीन दिन पुराने हैं, और पुलिस इस घटना में आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज चुकी है |

लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस की कार्रवाही पर कई सवाल खड़े होने लाज़मी हैं क्योंकि वीडियो में जहां एक शख्स लहूलुहान हालात में दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरा युवक भी जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करता नज़र आ रहा है |

वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब दिखाई दे रही महिला खुर्जा के किसी रेस्टोरेंट में एक युवक के साथ बैठी थी, दावा किया जा रहा है कि उसका पति और वीडियो में दिखने वाला दूसरा युवक, (जिसकी महिला पिटाई करती दिखाई दे रही है) ये दोनों लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और महिला जिस युवक के साथ रेस्टोरेंट में थी उस युवक की जमकर पिटाई कर डाली |

 

मॉब लींचिंग को लेकर आगरा में हुआ था बवाल, भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क !

 

दावा किया जा रहा है कि गुस्साए पति और उसके साथी जो पति का रिश्ते का भाई भी है, इन लोगों ने युवक की इतना पिटाई की कि घायल युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया |

मौके पर जमा लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने घटना की सूचना पुलिस को देने तक ज़हमत नहीं उठाई |

बताया जा रहा है कि उसके बाद महिला ने पति के साथी, जो रिश्ते में महिला का देवर है उसकी जमकर पिटाई कर डाली | घटना के तीन दिन बाद, अब जब घटना के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं |

तो घटना वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच करा मुनासिब कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं |

 

LIVE TV