गाड़ी की पार्किंग और वास्तु का आपकी सुरक्षा से रिश्ता है गहरा

शायद ही अक्सर अपने वाहन की पार्किंग बनवाते या उसे ऑफिस और बाजार में पार्क करते समय आप कभी ये सोचते हों की इस कार्य का आपकी सुरक्षा से कोई  रिश्ता हो सकता है, पर है कैसे जानिए

जब घर में बनवायें पार्किंग 

हमेशा मकान के उत्तरी पश्चिमी कोने में पार्किंग की जगह होनी चाहिए। यह नियम उस स्थान के लिए विशेष रूप से जरूरी है जहां वाहन को सबसे अधिक समय तक रहना है। मकान के दक्षिण-पश्चिम कोने में पार्किंग बनाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस स्थिति में वाहन को बार बार लम्बे समय तक गैराज में रखना पड़ता है या फिर जल्दी-जल्दी खराब होने लगता है। छोटे वाहनों के लिए पूर्व और उत्तर दिशा में पार्किंग बनवाई जा सकती है। यदि उत्तर दिशा में जगह न हो, तो दक्षिण-पूर्व दिशा का भी चयन कर सकते हैं। याद रखें पार्किंग के समय वाहन का अगला भाग दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए, अन्यथा वाहनों के मालिक को व्यापार या कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गाड़ी की पार्किंग आैर वास्तु

बाजार में या घर के बाहर पार्किंग में रखें ध्यान 

शहर में बेतरतीब पार्किंग बेशक एक बड़ी समस्या है, लेकिन इसके चलते लापरवाही ना ब

रतें। वास्तु के लिहाज से वाहन मालिकों और चालकों के लिए गंभीर परिणाम की वजह बन सकता है। वास्तु ज्ञान पंचतत्व पर आधारित है और यह किसी के भी वाहन और उसकी सुरक्षा, सफलता में बेहद प्रभावी होता है। यदि सवारी को अड़ा तिरक्षा खड़ा किया जाता है तो शनि और चंद्रमा की युति मिलकर विषयोग बनाती है। मानिए कि कोई नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जा रहा है और सड़क पर वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने के चलते उसे अपना वाहन निकालने या पार्क करने में जो परेशानी होती है वो उसका फोकस और बिगाड़ कर तनाव की स्थिति बना देती हैं, जिससे इंटरव्यू खराब हो सकता है और असफलता का सामना कर पड़ सकता है।

डेजी शाह के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हीरो के संग हिना खान करेंगी डेब्यू

ये भी रखें ध्यान 

छोटे वाहन जैसे स्कूटर, बाइक और साइकिल को ईशान कोण में पार्क करना चाहिए। घर के कोने में वाहन न खड़ा करें, क्योंकि इस स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा होती है। वहीं बड़े वाहन जैसे कार, जीप आदि को उत्तर-पूर्वी दिशा में पार्क नहीं करना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसा करने पर आर्थिक नुकसान की संभावना होती है। व्यवसायियों को वाहन का अगला भाग उत्तर दिशा की ओर करके गाड़ी पार्क करनी चाहिए। इससे उन्हें अच्छे सौदे करने में मदद मिलती है जबकि नौकरी करने वालों को वाहन का अगला भाग पूर्व की ओर रखना चाहिए।

 

LIVE TV