डेजी शाह के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हीरो के संग हिना खान करेंगी डेब्यू
मुंबई.सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ अदाकारा हिना खान ‘लाइन्स’ नाम की एक महिला प्रधान फिल्म शूट कर रही हैं, जिसमें उनके साथ फरीदा जलाल जैसी मंझी हुई अदाकारा भी हैं। अगर फिल्म से सामने आ रही ताजा जानकारी की बात करें तो ‘लाइन्स’ के लिए हीरो की तलाश खत्म हो चुकी है।
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार ऋषि भूटानी फिल्म ‘लाइन्स’ में हिना खान के अपोजिट नजर आएंगे। ऋषि भूटानी ने साल 2009 में एक साइकलॉजिकल थ्रिलर ‘बोलो राम’ से डेब्यू किया था और साल 2017 में उन्हें डेजी शाह के साथ ‘रामरतन’ में देखा गया था। अगर फिल्म में भूटानी के किरदार की बात करें तो वो हिना खान के एक दूर के रिश्तेदार के रूप में दिखाई देंगे, जो आखिर में हिना से शादी रचाएगा।
https://www.instagram.com/p/Bq_37zinFuG/?utm_source=ig_embed
बॉलीवुड लाइफ ने भूटानी से इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में बात की तो उन्होंने भी इस पर पक्की मुहर लगा दी। भूटानी ने बताया, ‘मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है। फिल्म में मेरा किरदार काफी अच्छा है। मैं एक पाकिस्तानी लड़के का किरदार निभा रहा हूं।’
ब हमने भूटानी से हिना खान के साथ काम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, ‘वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। मैं अभी बस इतना कह सकता हूं कि वो स्टारडम के साथ सेट पर नहीं आती हैं। वो एक कलाकार के तौर पर सेट पर एंटर करती हैं, जो उनकी सबसे अच्छी बात है।’
कुंभ मेले का निरक्षण करने पहुंचे बाल कल्याण अध्यक्ष, जाहिर की नाराजगी
अपनी पहली फिल्म पर हिना खान भी बहुत उत्साहित हैं। हिना खान ने बताया है कि, ‘फिल्म की कहानी भीड़-भाड़ वाले शहरों की नहीं है… जो कि इसकी सबसे अच्छी बात है। इसमें मुझे एक कलाकार के तौर पर बहुत कुछ करने को मिलेगा, साथ ही यह एक महिला प्रधान फिल्म है, जिस कारण मैंने इसे साइन किया।’