गरीबों के निवाले पर खाद्यान्न माफियाओं का डाका, भष्टाचार की मिली भगत से मिला बढ़ावा

REPORT – AMRIT LAL/BASTI

सूबे के मुखिया योगी जी गरीबो को उनका हक दिलाने के लिए कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन उनके ही मताहत अधिकारी और कर्मचारीयो की मिली भगत से भष्टाचार कम होने के बजाए बढता ही जा रहा है.

सत्ता के सफेद पोशो की आड मे गरीबो के निवालो पर खुले आम डाका डाला जा रहा है। और कमीशन के खेल मे जिम्मेदार भी गोते लगाने मे नही चूक रहे है.

खाद्यान्न घोटाला

लम्बे अर्से से चल रहे काले कारोबार मे संलिप्त खाद्यान्न माफिया और  सरकारी कर्मचारी न सुधरे है न सुधारने का नाम ले रहे है। ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम गौर ब्लाक के सेमरा का है.

जहाँ गरीबो के लिए संचालित होने वाली सस्ते गल्ले की दुकान का खाद्यान्न वितरण होता है। जो गाव के गरीबो को कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जाता है.

लेकिन सेटिग के खेल से सीधे बजारो तक खाद्यान्न पहुचाया जा रहा है। 28 जुलाई की रात गोदाम से कालाबाजारी के लिए 100 बोरी गेहूं एक पिकप पर लाद कर ले जाया जा रहा था.

सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई दो लड़कियों की हेराफेरी, इलेक्ट्रिक की दुकान से दो प्रेस ले उड़ी शातिर लड़कियां 

तभी मुखबिर की सूचना पर एसडीएम हरैया जगदम्बा सिह ने मय लेबर सहित पकड लिया और पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया. वही नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने लिखा पढी कर के पिकप को सीज कर दिया.

LIVE TV