गाजियाबाद में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट:-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

बता दे कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तयोड़ी के रहने वाले अरशद को सऊदी में नोकरी लगवाने के नाम पर अरशद से गांव के ही अमीरुद्दीन ने 2 लाख 60 हजार रुपये लिए ओर कहा कि तुम्हे वह अच्छी नौकरी दिलवा दूंगा। अरशद ने  अमीरुद्दीन की बात पर यकीन करते हुए उसे पैसे दिए और आंखों में सपने लिए निकल पड़ा सऊदी अरब मगर सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर उतरते ही अरशद की परेशानियों ने उसे जकड़ लिया। अरशद को ना तो काम ही मिला ना ही पैसे, इतना ही नही उसको वहाँ की पुलिस ने कई दिन तक शौचालय में बंधक बनाकर भी रखा और इतना ही नही इनके सारे जरूरी कागजात एजेंट ने अपने पास रखवा लिए थे।

तीन मानव तस्कर गिरफ्तार

ऐसा ही कुछ हुआ सफायत अली के साथ भी इनके भाई सलमान को भी इन जालसाजों ने इसी तरह का झांसा देकर सऊदी भेज दिया था जिसके एवज में 2 लाख 60 हजार भी ले लिए । मगर ना तो सऊदी में नोकरी मिली और ना ही कुछ और बल्कि वहां उसको प्रताड़ित भी किया जाने लगा।अब फ़ोन पर बात तो होती है। मगर पीड़ित का भाई अभी भी सऊदी अरब में ही फंसा हुआ है। इनका और इस हालात का जिम्मेदार है अमीरुद्दीन नामक युवक। अपनी और भाई की हालात को बयाँ करते हुए इनकी आंखे तक भर आती हैं। अब पीड़ित सफायत पुलिस से अपने भाई की वापसी की गुहार लगा रहा है।

गाज़ियाबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बताया गया आग का कारण

पुलिस के पास एक के बाद एक जब तीन मामले आने शुरू हुए तो पुलिस खुद हैरान हुई और इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। जांच में सामने आया कि सलमान की तरह ना जाने कितने ही युवक हैं जिन्हें अमीरुद्दीन एवं उसके साथी मशरूफ ओर यामीन ने जालसाजी कर नोकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है।

विदेश भेजने के नाम पर दिल्ली एवं मुंबई की ट्रेवल कंपनियों में अमीरुद्दीन एवं उसके साथी बतौर एजेंट काम करते है और इसी तरह लोगो को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं।ओर अबतक अनगिनत logo को अपना शिकार बना चुके हैं।

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद खुद अमीरुद्दीन के जुबानी सुनिए। किस तरह ये लोगो को ट्रैवेल कंपनी के जरिये विदेश भेजने का काम करते हैं। और 2 लाख 60 हजार में से महज 6 हजार से 8 हजार रुपये बतौर कमीशन लेते थे। मगर चंद पैसे के लालच में दूसरे लोगो की जिंदगी को नरक में धकेलने से भी गुरेज नही करते।

LIVE TV