गाजियाबाद में पीसीएस की परीक्षा सकुशल संपन्न, प्रशासन ने ली राहत की सांस

REPORT:-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में पीसीएस की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। मसूरी के पांच कॉलेजों में पीसीएस की परीक्षा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीएम सदर एवं मंडी समिति के आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई। परीक्षा सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस।

परीक्षा संपन्न

बता दे कि शहर के अलावा मसूरी थाना एरिया के 5 कॉलेजों में पीसीएस की परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जोरों शोरों से चल रही थी। वही थाना क्षेत्र के सुंदरदीप कॉलेज , आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, अंबेडकर नगर इंटर कॉलेज, आइडियल कॉलेज और आजाद मेमोरियल कॉलेज ब्लॉक बी सहित पांचों कॉलेजों में 4416 छात्रों के रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त हुए ।

जिनमें 2413 लोगो ने उपस्थित रहकर परीक्षा दी। वही 2092 परीक्षार्थी परीक्षा देने से किन्ही कारणों से वंचित रह गए। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर आदित्य प्रजापति सहित अन्य आला अधिकारियों को नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर कॉलेजों में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना आए व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तैनात किया गया।

गाजियाबाद में स्वास्थ्य को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, विजेताओं को पौधा देकर किया सम्मानित

नोडल अधिकारी विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि पीसीएस की परीक्षा को सकुशल संपन्न करा दिया गया है। किसी भी छात्र द्वारा किसी तरह की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। हालांकि पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार कक्षाओं में जाकर परीक्षार्थियों से जानकारी ले गई कि किसी को परीक्षा से अलग कोई समस्या तो नही है। बहरहाल परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

आजाद मेमोरियल कॉलेज के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद ने कहाकि पीसीएस की परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के साथ-साथ प्रत्याशियों की समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की गई। वह दोनों पालीयों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा देकर व्यवस्था को देखकर प्रसंता जाहिर की। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी कॉलेज में परीक्षा के अलावा कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हुई और सभी परीक्षार्थी परीक्षा देकर खुशी मन से वापस चले गए।

आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज।

1536 फॉर्म

825 उपस्थिति

701 अनुपस्थिति

————-

आइडियल कॉलेज।

960 – फॉर्म

542 -उपस्थित

422- अनुपस्थिति

—––——–

सुन्दरदीप कॉलेज।

960 फॉर्म

508 उपस्थिति

452 अनुपस्थिति

—––——-

अम्बेडकर कॉलेज।

960 फॉर्म

548 उपस्थिति

512 अनुपस्थित

 

LIVE TV