गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान, एक घण्टे में 25000 के दो इनामी गिरफ्तार

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में लगातार बदमाशों खिलाफ क्रैकडाउन अभियान जारी है ।जिसके तहत मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली घंटाघर पुलिस ने भी पिंटू नामक एक 25,000 का इनामी बदमाश को  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बदमाश गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि विजय नगर थाना इलाके से लूट में वांछित चल रहा था पिंटू नामक बदमाश। जिस पर 25,000 का इनाम घोषित किया हुआ था । जो कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में अपने एक साथी के साथ  किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास में लगा हुआ था ।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे चिपयाना फाटक के पास से रोकने का इशारा किया । जिसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

गाजीपुर में हाइवे पर लक्जरी गाड़ी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

बता दें कि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एक महीने के अंदर तीन दर्जन से अधिक ब्रेकडाउन के जरिए बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है।

वही क्रैकडाउन अभियान गाजियाबाद में अपनी चरम पर है। पुलिस की लगातार गोलियों तड़तड़ाहट की आवाज प्रतिदिन सुनाई दे रही हैं।

LIVE TV