गाजियाबाद के लोनी में दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के मेवला भट्टी गांव में बीती मंगलवार शाम घर से लापता नौवीं के छात्र का शव बुधवार देर शाम गांव के जंगल में मिला। छात्र के दोस्तों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने गुमराह करने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की कोशिश करते हुए छात्र के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।

परिजनों का आरोप है कि फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने ही छात्र की हत्या की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज छात्र की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्त की हत्या

दरअसल मेवला भट्टी गांव में अनिल कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह लोनी रेलवे कंटेनर आईसीडी में काम करते हैं। इनका 14 बर्षीय बड़ा बेटा चमन पास ही चिरौड़ी सिथित एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र चमन मंगलवार शाम गांव के ही एक मंदिर में भंडारे में गया था।

वहां से आचानक गायब हो गया और घर लौट कर नहीं आया। जिसके बाद घर वालो ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आरोप है कि मृतक चमन के दोस्तों ने बुधवार सुबह छात्र के पिता अनिल से फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

धमकी मिलने पर परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। परिवार के लोग पुलिस के साथ मिलकर छात्र की तलाशी में लग गए। शाम करीब सात बजे मेवला भट्टी गांव के जंगल में छात्र का शव मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गाजियाबाद में सरकारी बैंक का मैनेजर विनोद कुमार गिरफ्तार, 63 लाख के गबन का है आरोप

पुलिस अधिकारीयो ने बताया कि चमन के दोस्तों ने ही मंगलवार रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हत्या के कारणों को छुपाने के लिए बुधवार को फिरौती मांगकर इसे अपहरण का रंग दे दिया।

पुलिस ने हत्या के आरोपी म्रतक के तीन साथी शेखर , अरुण और प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपीयो ने बताया कि मृतक उन्हें अपने अमीर होने का ताना देकर चिढ़ाता था। उसे सबक सीखाने के लिए मंगलवार को नशे की गोलियां मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई।

ओवरडोज होने पर हालत बिगड़ी तो भयभीत होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। और पुलिस से बचने के लिए फिरौती की मांग की ताकि पुलिस का ध्यान अपहरण और रंगदारी की तरफ चला जाए और वो बच जाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV