महिलाकर्मियों ने लगाये ‘मोदी, मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे

modi-in-riyadh_landscape_1459672026एजेन्सी/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद ‌स्थित टीसीएस सेंटर का दौरा किया। भारत की जानीमानी आईटी कंपनी टीसीएस के रियाद स्थित केंद्र की खूबी यह है कि यहां महिलाएं ही काम करती हैं, जिनकी संख्या हजार के आसपास हैं। 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए। महिलाकर्मियों ने नरेंद्र मोदी के साथ सेल्‍फी भी लीं। प्रधानमंत्री उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसी प्रोफेशनल महिलाओं से मुलाकात कर रहा हूं, जो कि सऊदी अरब की शान हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को भारत आने का न्योता दिया। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे। मोदी की यह पहली सऊदी अरब यात्रा है। इस यात्रा के दौरान दोनों देश सामरिक भागीदारी को मजबूत करने के समझौते करने के साथ सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर देंगे।

मोदी और सऊदी नेतृत्व के बीच होने वाली वार्ताओं में आतंकवाद और कट्टरवाद के खतरों से निपटने का विषय प्रमुख रहेगा। मोदी, सऊदी अरब जाने वाले चौथे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 2010 में मनमोहन सिंह, 1982 में इंदिरा गांधी और 1956 में जवाहर लाल नेहरू यहां आए थे।

A warm welcome awaited PM @narendramodi at the TCS Centre.

 
 
LIVE TV