गर्मियों में कभी न करें ये गलती, नहीं तो लग सकती है आपकी कार में आग

हर साल की तरह से सबसे ज्यादा गर्मी जून में पड़ती है, जब पारा 45 डिग्री तक को पार कर जाता है। ऐसे में भरी तपती दोपहरी में सड़कों पर निकलना किसी दर्द से कम नहीं होता। वहीं हर साल गर्मियों में सोशल मीडिया पर एक खबर चलती है कि गर्मियों में अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने से परहेज करें, इससे आपकी गाड़ी में विस्फोट हो सकता है।

कार में आग

वहीं लोग व्हाट्स अप, फेसबुक, ट्विटर पर इससे जुड़ी तमाम खबरें और पिक्चर्स शेयर करते हैं। जिसके बाद लोग एक-दूसरे को टंकी फुल नहीं कराने की सलाह देते नजर आते हैं।

हालांकि ये संदेश हर साल गर्मियों में ही खूब शेयर किया जाता है, वहीं कई लोग इसे सच मान कर इस पर अमल करना भी शुरू कर देते हैं।

लेकिन कोई इस दावे की सच्चाई की पीछे जाना नहीं चाहता कि क्या वाकई कार या बाइक की टंकी फुल कराने से गाड़ी में विस्फोट हो सकता है या आग लग सकती है। हालांकि यह सही है कि उच्च वायुमंडलीय तापमान गाड़ी को कई तरह से प्रभावित करता है।

लेकिन ऐसा कई सच नहीं है कि टंकी फुल कराने से आग लग सकती है। साथ ही मैसेज में कहा जाता है कि आधा टैंक ही इंधन भरवाएं और हवा के लिए जगह रखें। साथ ही, दिन में एक बार टंकी को खोल कर अंदर बन रही गैस को बाहर निकलने दें।

अब ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए नहीं जाना होगा RTO ऑफिस, ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा

यहां तक कि इन दावों को लेकर इंडियन ऑयल भी अपना रुख साफ कर चुकी है। पिछले साल इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल से से इस दावे की सच्चाई को लेकर ट्विट भी किया था।

10 अप्रैल 2017 को इंडियन ऑयल की तरफ से किए गए इस ट्विट में कंपनी ने टंकी फुल कराने पर आग लगने के दावे को बेबुनियाद और अफवाह बताते हुए अपना बयान भी जारी किया था।

LIVE TV