सिर्फ इतनी सी बात पर युवक की हत्या, गर्दन काटी और आंखें फोड़ी

दक्षिण जिले के नेबसराय थाना इलाके में एक वर्ष पहले की गई पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सोमबीर सिंघल, विक्की झा, सतबीर और विक्की के रूप में हुई है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों ने युवक पर चाकुओं से 12 से ज्यादा वार कर उसका गला दबा दिया था। गर्दन काटकर पेट फाड़ दिया था और आंखें भी फोड़ दी थी। शव को खाली पड़े फार्म हाउस में बने गड्ढे में डालकर उसके ऊपर पत्ते व घास डाल दिए थे।

गर्दन काटी और आंखें फोड़ी

पुलिस के अनुसार, मृतक सुरजीत कश्यप (22) परिवार के साथ जवाहर पार्क में रहता था। वह एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। मृतक के पिता अरुण सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सुरजीत ड्यूटी से घर आया था। उसके पास एक दोस्त का फोन आया तो वह चला गया। इसके बाद नहीं लौटा। मंगलवार रात करीब 12:15 बजे उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी।

एसीपी सुधांशु धामा व नेबसराय थानाध्यक्ष नरेश सोलंकी की देखरेख में एएसआई ईश्वर सिंह आदि की विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान एक दुकानदार से पूछताछ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद जे-51 फार्म हाउस से सुरजीत का शव बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि सुरजीत ने करीब एक वर्ष पहले कैब चलाने को लेकर सोमबीर की पिटाई की थी।

गुजरात,कर्नाटक और केरल में चुनावी दौरा करेंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

सोमबीर स्थानीय नागरिक है। सुरजीत बाहर से आकर जवाहर पार्क में आकर रहने लगा था। जब सुरजीत ने इसकी पिटाई की तो उसे लगा कि इलाके में उसकी बेइज्जती हो गई। सोमबीर सुरजीत से उम्र में काफी बड़ा था। ऐसे में सोमवीर व विक्की झा बदला लेने के लिए घूम रहे थे। सुरजीत ने 15 अप्रैल को भी सोमबीर को धमकाया व चिढ़ाया था।

थाने के 800 मीटर दूर फार्म हाउस से मिला शव
सुरजीत का शव जिस फार्महाउस में मिला है, वह थाने में महज 800 मीटर दूर है। ये फार्म हाउस खाली पड़ा है। छह आरोपी सुरजीत को फार्म हाउस में ले गए। आरोपियों ने पहले उसके गले व चेहरे पर चाकू से पांच-छह वार किया। इसके बाद पेट में चाकू से वार किया। लहुलूहान होकर सुरजीत नीचे गिर गया तो आरोपियों ने केबल वायर से उसका गला दबा दिया। सतबीर इतने गुस्से में था कि उसने दोनों आंखें फोड़ दी थीं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक चाकू बरामद कर लिया है। आरोपियों में सोमबीर कैब चालक है और विक्की झा मैक्स अस्पताल में हेल्पर का काम करता है। जबकि विक्की भट्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता है।

दुकानदार की निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक, एक दुकानदार के खुलासे के बाद आरोपी पकड़े गए। दुकानदार ने बताया कि उसने सुरजीत को आखिरी बार सोमबीर और विक्की के साथ देखा।  पुलिस ने रात में ही सतबीर व विक्की झा को उठा लिया। इनसे पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपियों को दबोचा। जवाहर पार्क में कुछ युवक नशा करते एक युवक की हत्या करने की बात कर रहे थे। ये बातें पुलिस तक पहुंच गईं। मोबाइल सर्विलांस से भी पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। सतबीर ने सुरजीत को कई फोन किए थे। जांच में ये भी पता लगा कि सुरजीत का जहां फोन बंद था, वहां सतबीर का फोन चल रहा था।

LIVE TV