गुजरात,कर्नाटक और केरल में चुनावी दौरा करेंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को जहां छत्तीसगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात , कर्नाटक और केरल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM मोदी

तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे गुजरात के अमरेली में पहुंचेंगे और पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे।

शरद पवार को घेरा

इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के माढा में रैली को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पिछली बार (2014) आपने मुझे पूर्ण बहुमत दिया था और मैं दृढ़ निर्णय लेने और जन कल्याण के लिए काम करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर सका।

वाराणसी से प्रियंका के लड़ने की बात पर चुप्पी साध गए राहुल, कहा अभी सुपर सीक्रेट है ये बात

आपने देखा है कि मैंने पिछले पांच सालों में देश को कैसे चलाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए, देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, न कि एक ‘मजबूर’ सरकार की और यह केवल वही (मोदी) प्रदान कर सकते हैं, न कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन।

LIVE TV