‘गरुड़-4’ के अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना का दस्ता फ्रांस पहुंचा

नई दिल्ली। फ्रांसीसी वायु सेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना का एक दस्ता ‘गरुड़-4’ के साथ फ्रांस के मोंट-डे-मारसन पहुंचा। एयर बेस मोंट-डे-मारसन के बेस कमांडर कर्नल गौडिलेरे ने भारतीय वायुसेना के दस्ते का स्वागत किया।

भारतीय वायुसेना का दल 1 से 12 जुलाई तक फ्रांसीसी वायुसेना के साथ एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगा।

यह एक्सरसाइज गरुड़ का छठा संस्करण है, जो आखिरी बार जून 2014 में वायुसेना स्टेशन जोधपुर में आयोजित किया गया था।

पहली बार पौड़ी में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक

चार एसयू-30 एमकेआई, आईएल-78 उड़ान भरने वाले विमान के साथ कुल 120 वायु-योद्धा अभ्यास में भाग लेंगे।

LIVE TV