
रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके घर में गम का माहौल पसरा हुआ है। हालांकि गमगीन माहौल के बीच रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने जो कहा उसे सुनकर सभी स्तब्ध हो गये। आशा पासवान जो कि रामविलास पासवान औऱ उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी की बेटी हैं उन्होंने कहा कि पापा सबको मिलाना चाहते थे। लेकिन मैडम ने मना कर दिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मैडम कौन के सवाल पूछने पर उन्होंने अपनी छोटी मां यानि रीना पासवान का नाम लिया।

आशा पासवान ने आगे बताया कि पहले वह अक्सर रीना को छोटी मां कहती थी लेकिन अब उनका मन नहीं करता। उन्होंने बताया कि उनके पिता(रामविलास पासवान) सभी को एक माले की तरह जोड़कर रखना चाहते थे। लेकिन मैडम ने जानबूझकर उनसे दूर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस बीच पापा की तबियत खराब थी और मैं और मेरे पति उनसे आकर मिलना चाहते थे तो मैडम ने कहा कि- लॉकडाउन है कहां आओगी। आंखों में भरे आंसू के साथ आशा पासवान ने बताया कि हमने तो फ्लाइट की टिकट भी ले ली थी। लेकिन फिर भी हम न आ सके।
“हमेशा पापा को रहती थी मेरी चिंता”
46 वर्षीय आशा पासवान बताती हैं कि उनकी तबियत भी इन दिनों सही नहीं रहती है। 6 माह से ज्यादा समय से वह बीमार हैं। उन्होंने बताया कि वह हालही में दिल्ली गयी थी जहां उनके पापा(रामविलास पासवान) उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें देख वह रोने लगे। आशा कहती हैं कि पापा को उनकी काफी चिंता थी। वह सभी को साथ जोड़कर रखना चाहते थे।