गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे!

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने गन्ने को बीच चौराहे पर रखकर आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

इतना ही नहीं किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान सड़क पर निकलने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। आपको बता दें कि सैकड़ों किसान लालबाग चौराहे पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।

भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला का कहना है कि किसान गन्ना बोता है लेकिन उसका समुचित लाभ उसको नहीं मिल पाता है। गन्ना किसान परेशान है गन्ना बोने से लेकर कटने तक किसान उसकी देखरेख करता है।

अपनी इन मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, गन्ने में लगाई आग

लागत लगाता है लेकिन उसका सही मूल्य नहीं मिल पाता है। इसी को लेकर हम लोगों ने आज प्रदर्शन किया है और लालबाग चौराहे पर गन्ना जलाया है। हमारी मांग है कि गन्ना मूल्य में वृद्धि की जाए।

LIVE TV