अपनी इन मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, गन्ने में लगाई आग

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया है। और अपना एक ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा है। किसानों ने ट्रैक्टर में यहां पहुंचकर नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगाने की कोशिश की और साथ ही अपने साथ लाए गन्ने में आग लगाकर विरोध जाहिर किया। हालांकि किसानों द्वारा नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगाने के बाद गन्नों में आग लगा दी गई।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया और किसानों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने का सही भुगतान नहीं मिल रहा है।

और कुछ अन्य मांगे भी हैं, जिनको सरकार नहीं सुन रही है। इसी बात को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनके गन्ने सही मूल्य नहीं दे रही जिससे किसानों की हालत बदतर हो गई है। और किसानों की भूखे मरने की नौबत तक आ गई।

कार लेने का बना रहे हैं मन तो पहले देख लीजिए होंड़ा सिटी का ये धांसू मॉडल

एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि साडे चार सौ से अधिक किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है। किसानों की देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट रहा है। जिन किसानों ने मनाही के बावजूद पराली में आग लगाई है। शासन की मंशा के अनुरूप उन पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV