गन्ना किसानों के लिए आई बड़ी खबर, अब बिचौलिए नहीं करेंगे परेशान

यूपी सरकार ने गन्ना बिक्री में हो रहे बिचौलियों के दखल को अब पूरी तरह से बंद करने का तरीका ढूंढ निकाला है. सरकार ने गन्ना किसानों के लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया है.

जिससे किसानों को फायदा मिलेगा और साथ ही उन्हें बिचौलियों से छुटकारा भी मिलेगा. सरकार का मानना है कि इस ऐप के लांच होते ही बिचौलियों की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जायेंगी.

ई-गन्ना एप्लीकेशन

अब गन्ना किसानों को अपनी फसल का पूरा पैसा पाने के लिए किसी की मदद की जरुरत नहीं होगी. उनको बस ये ऐप अपने मोबाइल में डालना होगा और उनकी खेती से जुडी सारी जरुरी बातें सिर्फ एक क्लिक में उनके मोबाइल पर आ जायेंगी.

पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा होती है गन्ने की खेती:-

जैसा की सबको पता है कि पश्चिमी यूपी को गन्ने की खेती के लिए जाना जाता है. इसीलिए यहाँ गन्ना किसानों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे गन्ना पर्ची, गन्ना का मूल्य भुगतान आदि. बिचौलिए इन सब समस्याओं के लिए गन्ना किसानों का फायदा उठाते हैं और अपनी जेबें गरम करते हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ई-गन्ना एप्लीकेशन लान्च किया गया है. इस एप के जरिए घर बैठे मोबाइल पर ही किसानों को सारी जानकारी मिल जाएगी.

निर्भया कांड के दोषियों को जल्द मिलेगी फांसी, बक्सर जेल को मिला फंदा बनाने का आर्डर

इस गन्ना एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर किसान अब घर बैठे ही सारी जानकारियों अपने मोबाइल पर हासिल कर सकेंगे. मेरठ मंडल के डिप्टी केन कमिश्नर राजेश मिश्रा का कहना है कि पर्ची से लेकर सारी जानकारियां किसानों को सीधे उनके मोबाइल पर मिल जाया करेगी. इसके कारण बिचौलियों का काम भी खत्म हो जाएगा.

LIVE TV