गद्दारों की सजा सिर्फ ‘सजा-ए-मौत’ : भाजपा नेता

सागर। मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार जाने से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे कई नेता आग-बबूला हैं। वे हार के लिए भितरघातियों को जिम्मेदार मान रहे हैं। सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे सुधीर यादव ने भितरघातियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ‘गद्दारों की सजा सिर्फ एक सजा है और वह है सजा-ए-मौत।’

सागर से भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर को कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राजपूत से हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के दौरान उन पर अनुसूचित जाति के एक युवक से मारपीट का आरोप लगा था और उन्हें 24 घंटे जेल में भी रहना पड़ा था।

सुधीर यादव ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए माना कि पार्टी अगर कुछ दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित कर देती तो वे नतीजे कुछ और होते। उन्होंने कहा कि जहां तक भितरघात की बात है, वे इस मसले को उचित फोरम पर उठाएंगे, मगर गद्दारों की सजा सिर्फ ‘सजा-ए-मौत’ ही है।

पुराने गानों को नया अंदाज देना डीजे ने शुरू किया : डीजे सुकेतु

यादव ने कहा कि जेल में कुछ समय रहने के दौरान कैदियों से बातचीत में उन्हें लगा कि कैदियों को भाजपा सरकार से कुछ परेशानी रही। जनता के बीच इसका ठीक संदेश नहीं गया। उसका असर चुनाव नतीजों पर भी पड़ा।

LIVE TV