गति शक्ति सम्मेलन में CM योगी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किया याद, बोले- भारत की आस्था को उन्होंने बचाकर रखा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गति शक्ति सम्मेलन में हिस्सा लिया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की आज जयंती है। अपनी सादगी व सत्यनिष्ठा के लिए प्रसिद्ध डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने देश की स्वाधीनता में अपना अमूल्य योगदान दिया था। दुनिया के सबसे बड़े संविधान को 02 वर्ष 11 महीने 18 दिन में बनाने में सफलता प्राप्त करते हुए आजाद भारत की व्यवस्था को कैसे व्यवस्थित रूप से संचालित करना चाहिए, यह डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के नेतृत्व में देश की संविधान सभा ने करके दिखाया था।

सीएम योगी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने लगातार 12 वर्षों तक देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया गया। राजसी ठाट-बाट से दूर रहने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने उस दौरान जिन परम्पराओं की शुरुआत की थी वो आज भी राष्ट्रपति भवन में देखने को मिलती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में बनने वाला नया नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर होगा। यह कार्य प्रयागराज में शुरू हो गया है। भारत माता के इस महान सपूत को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी कुम्भ के दौरान तो आते ही थे, प्रत्येक वर्ष माघ मेले में कल्पवास के लिए भी प्रदेश आते थे। भारत की परंपरा और आस्था के प्रति उनका अटूट लगाव था।

सीएम योगी ने आगे कहा कि राज्यस्तर पर गति शक्ति पोर्टल लॉन्च करने के लिए यूपी सरकार द्वारा विभिन्न एजेंसियों को डाटा एकत्र करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश में प्रथम चरण में 16 विभाग और एजेंसियों की परियोजनाओं का एकीकरण भी किया जा रहा है। द्वितीय चरण में योगी सरकार के 11 विभाग और एजेंसियां पोर्टल से जुड़ जाएंगे। भास्कराचार्य नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन Geo-informatics व रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर से समन्वय कर API लिंक पर डाटाबेस को गति शक्ति पोर्टल पर लिंक कर रहे हैं।

LIVE TV