अयोध्या। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को सर्तकता के साथ ईवीएम बटन दबाने को कहा, क्योंकि इस पर ही आतंकवादी हमले की संभावना निर्भर है।
मोदी ने ‘महामिलावटी’ के खिलाफ मतदान को लेकर जनता को सावधान करते हुए कहा, “आतंकवादी केंद्र की सत्ता में कमजोर सरकार के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि एक बार और देश पर हमला किया जा सके।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार है, जिसने आतंकवादी हमले को दबाए रखा है।
मोदी ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है।”
उन्होंने कहा, “हमने एक नया भारत बनाया है, जो दूसरों के साथ व्यर्थ में नहीं उलझता, लेकिन किसी अन्य को भी इससे उलझने नहीं दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “सीमा पर या देश पर हमले को लेकर आतंकवादियों को खत्म करने के लिए विरोधी क्षेत्र में दाखिल होने पर हम सोचेंगे नहीं।”
अक्षय कुमार वोट न देने पर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, रिपोर्टर के सवाल पर बोले- ‘चलिए, चलिए!’
उन्होंने जनता को “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” की याद दिलाई और भाजपा को वोट देने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अकेले देश की सुरक्षा कर सकती है।
मोदी ने आंबेडकर नगर रैली में जुटी जनता से सही उम्मीदवार के चयन के लिए शहीद सैनिकों की भावना को तरजीह देने की अपील की।