अक्षय कुमार वोट न देने पर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, रिपोर्टर के सवाल पर बोले- ‘चलिए, चलिए!’

बॉलीवुड: एक्टर अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू करके सुर्खियों में आए, लेकिन 17वें लोकसभा चुनाव में अक्षय के वोट ना करने पर उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में जब अक्षय से पूछा गया कि लोग आपको बहुत प्यार करते हैं लेकिन कभी-कभी लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए आपकी आलोचना करते हैं जैसे कि लोकसभा चुनाव में आपने वोट नहीं दिया…

इतना सुनते ही अक्षय ने रिपोर्टर को चुप करा दिया. अक्षय ने रिपोर्टर को सवाल भी पूरा नहीं करने दिया. उन्होंने रिपोर्टर को साइड करते हुए बोला- ‘चलिए, चलिए’. इसके बाद अक्षय पीछे किसी से कुछ बात करते हुए नजर आए. वो बोल रहे थे- “This is what I tell you…” इसके बाद वीडियो म्यूट हो जाता है. अक्षय का ये वीडयो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अक्षय कुमार की नाराज प्रतिक्रिया जब एक रिपोर्टर ने उनसे वोट न डालने का कारण पूछा. अक्षय के इस व्यवहार की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने अक्षय की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना को रेफर करते हुए लिखा- Time to take ‘ChandiniChowk In Canada’.

PM मोदी की भाभी यानी बड़े भाई की पत्नी का हार्ट अटैक से हुआ निधन !

अक्षय कुमार की ‘चलिए, चलिए’ वीडियो के रिस्पॉन्स में, एक ट्विटर यूजर ने अक्षय का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं, “टोरंटो मेरा घर है. मुझे आपको बताना चाहिए … टोरंटो मेरा घर है. इस इंडस्ट्री से रिटायर होने के बाद मैं यहां वापस आने वाला हूं.

अक्षय ने ‘केसरी’, ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘एअरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों से एक देशभक्त के रूप में अपनी छवि बनाई है.

29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का चुनाव महाराष्ट्र में हुआ. प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, रेखा, उर्मिला मातोंडकर, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और शंकर महादेवन जैसे कलाकारों ने वोट डाला.

मगर कुछ बड़े सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने वोट नहीं डाला. दरअसल, कुछ कलाकारों के पासपोर्ट दूसरे देश के हैं. इस तर्ज पर वे भारत में वोट नहीं डाल सके. बता दें कि अक्षय कुमार के पास कनेडियन पासपोर्ट है. उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है.

 

LIVE TV