गजब की ठंड ने लोगों को घरों से पहुंचाया अस्पताल, हार्ट अटैक के इतने मरीज रोज हो रहे भर्ती

report – awanish kumar

लखनऊ – लखनऊ में तेज ठंड ने लोगों के दिल और दिमाग पर असर डालना शुरू कर दिया है, अस्पतालों में हार्ट अटैक के मरीज 30 से 50 फीसद तक बढ़ गए हैं। लखनऊ के केजीएमयू और अन्य सरकारी अस्पतालों के आईसीसीयू में रोजाना हार्ट अटैक के रोज एक-दो मरीज आ रहे थे लेकिन अब ठण्ड के कारण चार-पांच मरीज आ रहे हैं।

लखनऊ

दिमाग की नसों में खून का थक्का जमने से ब्रेन स्ट्रोक के औसतन तीन मरीज रोज पहुंच रहे हैं। ठंड में अन्य अंगों की तरह हार्ट की नसें सिकुड़ती हैं, खून भी गाढ़ा होता है ऐसे में जिन मरीजों को दिल की आर्टरी में पहले से कुछ ब्लॉकेज रहता है, उन्हें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों दिल की अन्य बीमारियों के मरीज कम हुए हैं पर हार्ट अटैक के बढ़ गए हैं।

मकर संक्रांति, घुघुतिया, खिचड़ी, बिहू और पोंगल कोई नहीं एक दूजे से जुदा, धर्म से साथ यह है वैज्ञानिक कारण

केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सूर्यकान्त बताते हैं की ठंड बढ़ने के साथ ही हार्ट अटैक और साँस के 25 से 30 फीसद मरीज बढ़े हैं। बच्चों में गले में संक्रमण, निमोनिया के मरीज 30 फीसद तक बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि ठंड बुजुर्ग मरीजों की आंख पर भी असर डाल रही है।

 

LIVE TV