गजब का है इस कार का माइलेज, 1 लीटर में जायेगी 36 किमी…पढ़ें पूरी खबर…

पुणे स्थित बजाज ऑटो अगले साल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में प्रवेश करने की योजना बना रहा है।
बजाज की सबसे छोटी कार Qute का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बजाज इस कार को बहुत जल्द भारत में पेश करेगी।
बजाज
भारतीय सड़क एंव परिवहन की मंजूरी के बाद बजाज की इस कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है।
इसके प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा ‘कंपनी की योजना अगले साल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के साथ-साथ अपने क्वाड्रिसाइकल Qute के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की है।
इंजन की बात करें तो Bajaj Qute में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा।
जो 13 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे।

इसकी टॉप स्पीड 70kmph होने की उम्मीद है। कार को LPG और CNG विकल्पों में भी उतारे जाने की संभावना है।

कंपनी का दावा है कि कार करीब 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
बजाज ऑटो ने पहले ही लगभग 20 देशों में Qute का निर्यात शुरू कर दिया है, लेकिन नियामक बाधाओं के कारण इसे भारत में लॉन्च नहीं कर पाया है।
LIVE TV