गंभीर बीमारियों के टीकाकरण पर शुरू हुआ काम, मिशन इंद्रधनुष पार्ट-2 का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट:-लोकेश त्रिपाठी/ अमेठी

गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए किए जाने वाले टीकाकरण अभियान के तहत आज से मिशन इंद्रधनुष पार्ट 2 का आयोजन किया गया है। इस अभियान में मिशन इंद्रधनुष पार्ट-1 से वंचित रह गए 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज अमेठी जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया है।

वहीं पर अमेठी तहसील के रामनगर बाजार में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ अमेठी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक महारानी गरिमा सिंह ने किया वहीं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि – आज से जिलेभर में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें 580 सत्र लगाए जाएंगे । इसमें 0 से 2 वर्ष तक के उन छोटे बच्चों का सघन टीकाकरण किया जाएगा । जो पिछले इंद्रधनुष पार्ट-1 कार्यक्रम में किसी कारण वश छूट गए थे।

मिशन इंद्रधनुष

ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। इस बार टीकाकरण करने के लिए जिले में कुल 3505 छूटे हुए बच्चे तथा 582 गर्भवती महिलाएं हैं । जिनको हमारे स्वास्थ्य विभाग के 213 एएनएम के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा । इस टीकाकरण के द्वारा 11 गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा ।

यह टीकाकरण 2 दिसंबर से 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा । इसके उपरांत नए वर्ष 2020 में 6 जनवरी से 1 सप्ताह तक चलेगा तत्पश्चात 3 फरवरी से 1 सप्ताह के लिए और फिर अंत में 2 मार्च से 1 सप्ताह के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान जितने भी छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाएं हैं। सभी को संतृप्त करने का प्रयास किया जाएगा। सीएमओ अमेठी ने बताया की जिले में 96% टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसने शत-प्रतिशत टीकाकरण प्राप्त करना हमारा उद्देश्य है।

सोनभद्र के अनपरा में 70 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में

सभी छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही चिन्हित किया जा चुका है। गर्भवती महिलाओं को  टीकाकरण करने के साथ आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां प्रदान की जाएंगी तथा उनकी नियमित जांच भी की जाएगी ।इसी के साथ टीकाकरण के समय किसी भी बच्चे के साथ ही यदि कोई प्रतिकूल परिस्थिति आ जाती है।

तो ऐसे समय में के लिए सभी एएनएम को उससे निपटने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है । इसी के साथ सभी एएनएम को एक विशेष किट प्रदान की गई है ।

जिसमें उससे संबंधित दवाइयां भी मौजूद रहेंगी क्योंकि कभी-कभी किसी किसी बच्चे को टीकाकरण के बाद चकत्ते निकलना, जी मचलाना तथा कभी-कभी बच्चा बेहोश भी हो जाता है।

इस प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी पहले से की हुई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी०के० उपाध्याय भी मौजूद रहे।

LIVE TV