
Report- ANSHUL JAIN
बदायूं-बदायूँ जिले के थाना सिविल इलाके के पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे नाले के पास एक नवजात बच्ची गंदी जगह पर लावारिस अवस्था में पाई गई. लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद चाइल्ड केयर को सौप दी। चाइल्ड केयर के कर्मचारी अब बच्ची की देखभाल कर रहे हैं।
बदायूं जिले में पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित नाले के पास एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस बच्ची को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद चाइल्ड केयर को सौंप दिया है। घटना थाना सिविल लाइन इलाके की है।
खुशखबरी ! बेहद ही कम कीमत में भारत में TECNO ने नई सीरीज का स्मार्टफोन…
आपको बता दें कि एक ओर जहां सरकार बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर लाखो करोड़ रूपये बर्बाद कर रही है। देश के प्रधानमंत्री बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दे रहे हैं. मगर ऐसे समाज में बच्ची को पढ़ाना तो दूर बेटी को पालना ही मुश्किल हो गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि समाज जागरूकता के बाद किस ओर जा रहा है।