सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूूबे छह दोस्त, बचाने गया युवक भी मारा गया

गंगा नदी में डूबेकानपुर। गंगा बैराज पुल के पास सेल्फी लेने के चक्कर में छह दोस्त नदी में डूब गए। इन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदा एक युवक भी नदी में समा गया। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सातों युवकों के शव निकाल लिए हैं। गंगा नदी में डूबे युवकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

गंगा नदी में डूबे छह दोस्त

बताया जा रहा है कि बारादेवी ओर विनोवा नगर के सत्यम, शिवम्, संदीप, सचिन, मक़सूद समेत छह दोस्त गंगा बैराज पर घूमने गए थे। इन लोगों ने यहां सेल्फी लेने का फैसला लिया। प्रत्य‍क्षदर्शियों के मुताबिक एक लड़के ने फोन निकाला और गंगा की तरफ पीठ करके खड़ा हो गया। उसके दोस्त भी आगे-पीछे खड़े हो गए।

अचानक एक लड़के का पैर फिसला और वह सीधे नदी में जा गिरा। उसे बचाने के दूसरा लड़का कूद गया। एक-एक करके सभी छह‍ दोस्त नदी में एक-दूसरे को बचाने के लिए कूदेे और डूब गए। इस दौरान एक अन्य युवक ने इन सभी को डूबते हुए देखा। इन लड़कों की जान बचाने के लिए उसने भी नदी में छलांग लगा दी। बारिश के मौसम के कारण नदी ऊफान पर थी। इस कारण एक-एक करके सभी सात युवक नदी में डूब गए। घटना की सूचना पर पहुंंची पुलिस ने बताया कि सभी लड़कों की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। इनमें संदीप और सचिन गुप्ता सगे भाई थे।