गंगा दशहरे के मेले में जमकर हुआ अंधविश्वास का खेल, कई महिला पुरुष दिखे चंगुल में

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला/कानपुर देहात

कानपुर के बिठूर में गंगा दशहरे के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है जहां दूर से लोग मेला घूमने और गंगा स्नान करने आते है ।इस मेले की खासियत ये है कि यहां  अंधविश्वास का एक पूरा जमावड़ा देखने को मिल जाता है

इस मेले में बुंदेलखंड से लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं। इन लोगों में उनकी संख्या ज्यादा होती है जिनके भूत प्रेत का साया होता है। लोगों का मानना है कि गंगा किनारे भूत भगाने से भूत प्रेत का साया पृरी तरह हट जाता है।

अंधविश्वास

आपका को यहां के 52 घाटों में हर घाट पर झुण्ड लगाये लोग मिल जायेंगे । कहीं नगाड़े बजते मिल जाएंगे तो कहीं ढोलक । और ये जितनी भी जगह होंगी वहाँ लोग भूत प्रेत भगाने में लगे होंगे। झुण्ड के बीच मे आग जल रही होगी और एक जोगी बाबा उसमे मंत्र फूक कर कुछ डाल रहा मिल जायेगा।

अवैध पटाखा बनाते वक्त एक मकान में धमाका, एक की समेत कई घायल

यही नही सामने अगर कोई महिला है तो उस महिला को अगर आप देखेंगे तो उसका सर हिल रहा होगा बदहोश हालात में वो कुछ कहती मिल जायेगी।

ऐसा ही नाजार इस वीडियो में भी आपको देखने को मिल सकता है। यहां एक महिला बैठी है और कुछ बोल रही है और एक जोगी उस महिला से कुछ पूछ कर उसके घर वालों को बता रहा है।

महिला के साथ पूजा पाठ करके उसको गंगा जी मे नहलाया जाता है । यही नजारा पूरे गंगा के तटों में देखने को मिल जायेगा।

LIVE TV