खोए हुए फोन से Paytm अकाउंट ऐसे करें डिलीट, जानें पूरा प्रोसेस

आज देश डिजिटल की और तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, अब अधिकतर लोग डिजिटल डिजिटल पेमेंट का रास्ता अपनाते हैं। जिसके फायदों और मुकसान दोनों हैं। वहीं ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए तो हमें चिंता सताने लगती है कि कहीं हमारा सारा पैसा बैंक खाते से गायब न हो जाए। लेकिन, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे आप पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

इन पांच स्टेप से खोए हुए फोन से Paytm अकाउंट करे डिलीट

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर – 0120 4456456 पर कॉल करें.
  • रिपोर्ट हानि या वॉलेट, डेबिट कार्ड या बचत खाते के अनधिकृत उपयोग’ के ऑप्शन को चुनें.
  • लॉस्ट फोन’ का ऑप्शन चुनें.
  • खोया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको ‘Block Paytm Account’ के ऑप्शन को चुनना होगा.
LIVE TV